हैलो मित्रों क्या आप Breakup Shayari In Hindi चाहते हो तो आपने सही आर्टिकल को चुना हे यहा हमने बढ़िया बढ़िया Heart Touching Breakup Shayari लिखी है जिसे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी लगा सकते हो और अपने Breakup होने का दुख हल्का कर सकते हो.
मित्रों हालहि मे कई सारे एसे लोगों हे जिसे ब्रेकअप शायरी और दुख भरी शायरी लिखना पसंद होता है पर उन्हें अच्छी और क्वालिटी वाली शायरी लिखना नहीं आता है तो मित्रों आप हमारे इस आर्टिकल मे से शायरी पसंद करके अपने लिए उपयोग कर सकते हैं.
मित्रों अगर आपके एसे फ्रेंडश हे जिसका हालहि मे दिल टूटा है और Breakup हुआ है तो एसे Girls और Boys जरूरत हमारी ये पोस्ट की लिंक शेयर करे ताकि ये शायरी पढ़कर उनका दिल हल्का हो
Contents
Breakup Shayari 2025
वहीं आज दिल❤️🩹 पर वार कर गया
जो पलकों के नीचे बसा था 👀
बाद मे दर्द ही देता है लगाव कैसा भी हो 😒
जो पहली बार हुआ है मुझसे तुम
वो आखिरी इश्क हे 🥀
धोका to नहीं पर साथ तुमने भी नहीं दिया 🥺
बेशक तू ख़ूबसूरत 😍 आज भी है,
पर चेहरे पर वो😇 मुस्कान नहीं,
जो मैं लाया करता था. 😔
सुबह जागने वाले भी रोयेंगे एक रात
हम एसे सोये गे 🥺
ठोकर भी लगी उसी पत्थर 🪨से जिसे
हम अपना समझते, संभलकर🚶🏻 चलना
हम भी जानते थे
क़दर ना😳 करना हक़ है तुम्हारा
हम तुम्हें मुफ़्त में जो 😣मिले हैं
ब्रेकअप शायरी हिंदी में
मत भागों🏃🏻 उनके पीछे जिनको
तुम्हारे आगे भी 💘लोग नजर आते हैं
ना ही अब वो दिन रहे और
ना ही वो शौक 🖤
साथ सोना इश्क नहीं साथ होना♥️ Ishq है
जहां हम थे वहा✍️ कोई और है
ये मोहब्बत🌿 का नया दौर हे
वो दिन मेरे 📙पढ़ने लिखने के थे,
जो तेरे इश्क मे गुजरे थे 😑
जो बदल रहा है उसे बदल ने दीजिए
दिल छोटा ना कीजिए ❤️
वो फिर से किसी को
देख कर मुस्करा ने लगी है
बेवफाई का मोसम फिरसे आ ने लगा है
सुना है तुम भी😒 तनहा हो
अब हमसे😕 जुदा हो के
बताओ क्या मिला🫵 तुमको
भला हमसे🥺 खफा हो के,
Heart Touching Breakup Shayari
बर्दाश्त नहीं होता था
ये भी एक ज़माना था
अब तुझे किसी और के साथ
बर्दास्त कर रहे हैं
जिसे मे फूल 🌹दिया करता था
उसका बहुत बड़ा😶 हाथ है
मुझे ❣️पत्थर दिल बनाने मे
हर रिस्तों 🤝का एक वक़्त होता है
शायद हमारा वक़्त😮💨 खत्म हो चुका है
ज्यादातर😓 लोग 24 साल की
उम्र मे मर जाते हैं बस हम उन्हें
60साल तक 🔥जलते नहीं है
लोग छोड़ना पसंद करते हैं
पर मानना नहीं, नाराज होकर भी
देख लिया है मेने 😓
कोई शख्स पूरी नहीं कर सकता
तुम मेरी वो कमी हो 💔
कोई भी किसका नहीं होता जान
देखो ना तुम भी तो मेने नहीं रहे
Me तुम्हें I’d ढूँढने के लिए तरसा दूँगा
तुमने meseg का उतर देने को
तरसाया था 🤨😔
Breakup Shayari In Hindi
दिल अब भी मानता नहीं की
तुम जा चुके हों छोड़कर
मोहब्बत कितनी भी
सच्ची क्यों न हो धोखा दे जाती
सच कहा था किसी ने
अकेला जीना सीख लो
अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है
मेरी दुआ है कि हर किसी को
मोहब्बत मिल जाए
बहुत करीब आकर एक लड़की ने
बताया मुझे की तुम्हारी नहीं हू मे
तुम्हारे लिए मर मिटने का इरादा था
पर तुमने खुद ही मिटा दिया मुझे
वो जो कल चेन से सोया हे
उसको खबर भी नहीं की कोई उसके लिए
कितना रोया हे
प्यार💕 ही किया था कोई कत्ल नहीं
इतना भी दुख ना दे ए😣 जिंदगी
वो क्या ही अफसोस करेगा मेरे ना होने से
जो कभी डरा ही नही मुझे खोने से
किसी को जलाने की Attitude शायरी
ब्रेकअप शायरी 2 Line
प्यार करने के लिए💓 दिल चाहिए
जो उसके पास नहीं है
उम्मीद अभी भी बाकी है इसलिए जिंदा हू मे
टूटे हुवे ख्वाबों का एक परिंदा हू मे
अंत मे दुख का कारण ही बनता है
लगाव कैसा भी हो
अब मे मुस्कराता 😊ज्यादा हू
जो होना😓 था वो हो ही गया
बस एक तू ही थी जिसे मे प्यार करता था 💔
आँखों का पानी और दिल की कहानी
हर कोई नहीं समझ सकता
एक उम्र पर आ कर समझ आया कि
लोग अकेले रहना क्यों पसंद करते हैं
हम 😒किसी और को ज़बर्दस्ती
अपना नहीं बना 😞सकते
जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी
रूह तक रुला गया वो
शख्स को कभी कहता था
मुझे तुम्हारी आँखों मे
आंसू पसंद नहीं
अभी तो बहुत हे उनके पास
दिल लगाने वाले कभी तो होगी उन्हें
कदर मेरी मोहब्बत की
तू हासिल किसी और को हो गई
तेरे नाम से बदनाम हम हो गए
बात करो उसी से जो बात करे खुसी से 😞
मेरे घर 🏠के भी सौ💯 मसले हे
कब तलक तेरे इश्क😥 मे रोऊँ
कभी किसी से उम्मीद लगाना की वो मेरा हे
प्यार तो मिला था लेकिन कुछ दिनों के लिए 😥
तेरी तमन्ना ही छोड़ दी मेने,
तेरा गुरूर देख कर ❤️🔥