100+ Zindagi Shayari | खूबसूरत जिंदगी शायरी हिंदी मे 2025

मित्रों क्या आप जिंदगी के उपर शायरी तलाश रहे हो तो फिर आप सही जगह पर आये हो यहा आपको मिलने वाली है Best Zindagi Shayari जो आपके मेरे सभी के जिंदगी के आधारित शायरी जिसे आप पढ़ कर अपने मन से कोई भी शायरी तलाश सकते हो.

मित्रों जिंदगी शायरी से आप अपने जिवन का अनुभव कर सकते हो जेसे के आपके जिंदगी आगे को होने वाला हो या फिर आपके साथ हो चुका हो उसका आभास कर सकते हो. जिंदगी आपको अच्छी तरह से जिनी है तो वो आप केसे जी सकते आने वाली मुश्किलों से केसे बच सकते हो वो सब आप ये शायरी मे से सीख सकते हो क्योंकि ये शायरी हमने बहुत सारे लोगों के जिवन को ध्यान मे रखकर लिखी है.

Zindagi Shayari

Zindagi Shayari

मे ✌️Overthinker हू लोग
क्या सोचेंगे वो भी मे खुद सोच लेता हू

तुमसे अच्छा तुम्हरा कोई साथी नहीं है
इसलिए खुद का साथ दो 💯

अगर घर की जिम्मेदारी ना होती तो बताता
गुस्सा और बर्बादी किसे कहते हैं 🗣️

जिन्हें किसी चीज़ का😇 लालच नहीं होता है
ज़िन्दगी🌍 मे अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं

उन्हें 💕तजुर्बे बहुत देती है ज़िन्दगी ⬅️
जिन्हें खुशी नहीं देती 🙂

Zindagi Shayari In Hindi

ज़िन्दगी 🗾में आदमी को केवल
अमीर 💸नहीं होना चाहिए
उसके पास ज़मीर 🧑🏻‍💼भी होना चाहिए

जिंदगी मे लोग आपका वहीं तक साथ निभाते हैं जहा तक उनका मतलब होता है

जो पहले से ही🔥 तूफानों का सामना कर लेते हैं वो कभी लहरों से डरा 🌊नहीं करते

इतने काबिल बनो की
लोग आपको नकल कर सकते
आपकी बराबरी नहीं

बदल तो लोग जाते वक़्त का तो सिर्फ बहाना है.

खूबसूरत जिंदगी शायरी

जिंदगी शायरी दो लाइन

ज़िन्दगी 😍जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है 🏖️

जहाँ आपको बताना पड़े कि आप नाराज हो
नाराज़गी कभी वहाँ मत रखिये

प्यार, इज़्ज़त और मेहनत छोटे शब्द हैं
पर ये जब मिल जाते हैं तो ज़िन्दगी बदल जाती है

ज़िन्दगी 🌏लम्बी होने की बजाय
महान होनी ज़रूरी है ♥️

तुम अगर जिवन पैसे बनाओगे तो लोग खुद
आपसे रिश्ता बनाने आयेंगे

खूबसूरत जिंदगी शायरी

अनुभव ही जीवन में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है
जब तक जीना तब तक सीखना

य़ह कलयुग है पार्थ
यहा सत्य की कीमत से ज्यादा
लोगों को जूठ की चमक भाती है

पसंद तो सभी कर लेते हैं
पर झेल कोई नहीं पता 😊

सबके सपने सामने जरूर आयेंगे….
क्योंकि कर्म को माना रिश्वत लेते हुवे नहीं देखा

कोई हे ⚜️ जो सबकुछ ठीक कर देगा…
सब्र हे क्योंकि यकीन है ◀️

किसी को जलाने की Attitude Shayari 

Mere Styel Aur Attitude Shayari 

मोहब्बत भरी शायरी 

जिगर दोस्त के लिए शायरी 

बदलती जिंदगी शायरी

बदलती जिंदगी शायरी

किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल
किसी को हरा देना तो बहुत आसान है

जिंदगी मे कोशिश हमेशा
आखरी सांस तक करनी चाहिए
या तो लक्ष्य हासिल
होगा या अनुभव

जिवन मे अगर आप कोई
काम करने का प्रयास नहीं करोगे
तब तक वो काम आपको
मुश्किल ही लगेगा

जिवन मे सफलता आप तक नहीं आएगी
बल्कि आपको स्वयं उस
तक जाना होगा

किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो

परेशान जिंदगी शायरी

टूटी हुई टहनियाँ टूटी 🌴ही रह जाती है
अगर हवा ये माफी भी मांग ले 🙌

सही समय कभी आता ही नहीं
वो तो लाना पड़ता है

एक दिन हमारे ही कर्म हमसे मिलने आयेंगे
उस दिन हैरान मत होना

इंसान तो कल भी वहीं था और आज भी वहीं है परिस्थितिया जिंदगी का स्वभाव बदलती

संगत का ध्यान रखिए अगर संगत खराब हुई तो बदनाम माँ बाप होगे

परेशान जिंदगी शायरी

खूबसूरत जिंदगी शायरी

जिम्मेदारी मे एक खूबी होती है वो
आपको कभी बिगड़ने नहीं देती

ग़म नहीं है किसी भी बात का
जो जिंदगी मे लिखा है वहीं होगा

जेब मे जरा सा छेद क्या हुवा
पैसो 💰से ज्यादा तो रिसते गिर गए 😔

वक़्त बीत रहा है, कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए और भगवान ने जिंदगी दी थी किसी के काम आ सकू

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है, कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.

अकेली जिंदगी शायर

पुस्तकें 📚 एक मुर्ख आदमी के लिए वैसे ही हैं
जैसे एक अंधे के लिए आइना 🪞

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते
तब तक आप ईश्वर पर विश्वास नहीं कर सकते

इंसान 🥺की आधी मोत तो तब ही हो जाती है
जब उनका मनपसंद शख्स बदल जाता है

एक खुबसूरत पल था जिंदगी मे
लेकिन वो कल था…

मीठी 😍यादों से गिर रहा था😢 ये आँसू,
फिर भी न जाने क्यों यह खारा था 💗

अकेली जिंदगी शायरी

अगर नसीब खराब हो तो
रास्ते के पत्थर भी गहरी चोट देते हैं

थोड़ी सी तो जिंदगी हे
क्या तेरा रूठ जाना जरूरी था

सिर्फ सहने वालों को ही पता होता है
जिंदगी का दर्द कितना गहरा है

सबकी अपनी अपनी कहानी होती है
किसी की पूरी to किसीकी अधूरी

खिलौने से सुरु हुई थी जिंदगी मेरी
अब खिलौना बनकर रह गई है

बनावटी रिस्तों से ज्यादा सुकून देता है
अकेलापन

Ye…. जिंदगी હે दुख તો देगी ही…

समय की धारा मे उम्र बह जानी है…
जो घड़ी जी लेंगे वहीं रह जानी है

जिंदगी मे कुछ रास्ते सब्र के होते हैं
और कुछ रास्ते सबक के

jindgi me बदले से ज्यादा बदलने मे मज़ा हे

जिंदगी शायरी दो लाइन

जब जेब हल्की हो तो
चलता बहुत भारी हो जाता है

हर कोई आपको नहीं समझेगा
ही जिन्दगी हे और हकीकत

अक्सर खूबसूरत हसी के पूछे
दर्द बहुत गहरे होते

शहद jese मीठे लोग ही…
मधुमक्खी jese डंक मारते हैं

दिल से बेहतर तो रावन हे….
साल मे एक ही बार जलता है

जो रंग बदलना जानते हैं
जिंदगी उन्हीं की रंगीन हे

खुसिया तकदीर मे होनी चाहिए तस्वीर मे
तो हर कोई मुस्कुराता है

कभी कभी खयाल आता है कि
ये दुनिया इतनी हरमी क्यों हे

रुलाने वाले तो बहुत हे इसलिए अपनी
हसी मालिक तो खुद ही बनो

हम भी अच्छे लगेंगे सबको….
बस थोड़ा अमीर हो जाने दो

मित्रों जिंदगी मे बहुत सारी हसी-खुसी और दुख तो आते जाते रहते हैं और उन्हीं से रिलेटेड हमने यहा देर सारी Zindagi Shayari पेश की है जो आपको पसंद आयी होगी मे इसी आपसे उम्मीद करता हू

टूटे हुए दिल पर 2 Line Shayari

ज़ख्मी Breakup Shayari 

Attitude Shayari In Hindi 

Love Shayari In Hindi 

Motivational Shayari In Hindi 

Mahakal Shayari 

Leave a Comment