70+ दोस्ती और प्यार मे भरोसा तोड़ने वाली शायरी | Bharosa Todne Wali Shayari 2025

मित्रों Bharosa Todne Wali Shayari सिर्फ उन्हीं लोगों जरूर पड़ती जिसका लोगों पर से भरोसा उठ गया हो जिसने लोगों पर अपने प्यार भरोसा कर बार बार धोखा खाया हो तो उन लोगों के लिए है यहा बेस्ट शायरी मिलने वाली है जो एक दम मस्त और आकर्षक हे.

मित्रों आजकल किसी पर भी भरोसा करना बहुत कठिन है क्योंकि कोन कब हमे धोखा देकर चला जाए कुछ कहा नहीं जा सकता इस लिए प्यार हो या यार हर किसीसे चौकन्ना रहना पड़ता है क्योंकि ये दुनिया अब भरोसे के लायक नहीं रही है इसलिए हम दुखों हल्का करने के लिए कुछ अच्छी अच्छी भरोसा तोड़ने वाली शायरी आपके लिए पेश की है जिसे आप जरूर पढे.

Bharosa Todne Wali Shayari

bharosa Todne Wali Shayari

जिन्दगी की राहों में
मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं,
हमसफ़र नहीं

दीवानगी का सितम तो देखो
कि भरोसा टूटने के बाद भी
चाहते है हम उनको

धोखा देने का हुनर
उनको ही मुबारक हो
रब करे उनका यह कारोबार
इसी तरह चलता रहे ⬅️

शायद तोड़ने के लिए
कुछ नहीं था उनके पास
तो उसने भरोसा और दिल तोड़ दिया

Bharosa Todne Wali Shayari In Hindi

कुछ भरोसा तोड़ने वाले लोग ना आते
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी

तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस ‎कायनात‬ में,‬
मगर हमारे तो भरोसा तोड़ने वाले ज्यादा है

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे हुई थी
मोहब्बत, मगर जिससे हुई
हम उसके काबिल न थे

अपना🥺 बनाकर फिर कुछ दिन में
बेगाना बना दिया 🗯️
भर गया 💗दिल हमसे तो मजबूरी
का बहाना बना दिया। 🙄

Bharosa todne wali shayari on life

Bharosa todne wali shayari on life

पता नहीं जिंदगी मे क्या हो रहा है
हर कोई मेरा भरोसा तोड़ रहा है

शायद यही दर्द की पहचान है
भरोसा टूटने पर भी मुस्कुरा रहे हैं

दुनिया वाले to सिर्फ बाहर की हसी देखते हैं
सहने वाला ही जानता है कि वो कितना टूटा हुवा है

जिंदगी नहीं रुलाती, रुलाते तो वो लोग हे
जिसपर हमने भरोसा किया है

भरोसा तोड़ने वाली शायरी 2 Line

तु नहीं तो तेरी यादे ही सही….
दर्द me भी एक सुकून सा मिलता है

आज एक टूटता तारा देखा
बिलकुल मेरे जेसा
चांद को कोई फर्क नहीं पड़ा
बिल्कुल तेरे जेसा

किसी एक के लिए વફાદાર होना हर किसी के
बस मे नहीं होता..

जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी

उम्मीद और भरोसा शायरी

उम्मीद और भरोसा शायरी

मेरे आंसुओं का मोल एक दिन तू भी चुकाएगा
जब तेरी तर तेरा भी कोई भरोसा तोड़ेगा

रोया नहीं रुलाया गया हूँ
पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ

तम्मना सहारे की तलाश मे
रास्तों मे भटक गई थी
उम्मीद शिकायतों के पल बाँध कर
अपने को ढूंढ रही थी

तुमसे मिल कर इतनी तो उम्मीद हुई जीने की
इस दुनिया मे ये वक़्त बिताया जा सकता है

भरोसा न करने वाली शायरी

उम्मीद तकलीफें जरूर देती है
पर ना जाने क्यों फिर भी उम्मीद रहती है

कभी किसी के साथ इतना उम्मीद और भरोसा
मत रखना कि साथ मे तुम भी टूट जाओ 💔

भरोसा अपने आप टूट जाता है
जब रिस्तों me मजबूती नहीं होती..

भरोसा अपनी सांसो का भी नहीं है
और हम इंसानो पर करते हैं

bharosa shayari, 2 lines

bharosa shayari, 2 lines

मैं नफरत क्या करूँ तुझसे तू  तो इसके भी लायक नहीं

जो तुम न मिले होते तो बेहतर होता,
खामखाह मोहब्बत से भरोसा उठ गया

जब वक्त खराब हो तो
भरोसे मंद इंसान भी छोड़कर चला जाता है

देख लिया है मेने भी किस्मत पर भरोसा कर के 🥹 सुकुन देने वाले भी दर्द देकर जाते हैं

भरोसा तोड़ने वाली शायरी Love

कुछ इस अदा से उन्होंने भरोसा तोड़ा कि
मुद्दतो से अपना कसूर ढूँढ रहा हूँ

हम भी फूलों की तरह अक्सर तन्हा रहते है
कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है

पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे ,
अभी उजालों से डर लगता है

भरोसा नहीं मुझे किसी पर
अब खुद के सिवा… 🥺

Love Shayari In Hindi 

Attitude Shayari 

सच्ची मोहब्बत शायरी 

Breakup Shayari 

भरोसा तोड़ने वाली शायरी Love

बड़े किस्मत वाले होते है वो लोग
जिनको प्यार और दोस्ती में धोखेबाज़ी का
शिकार नहीं बनना पड़ता है

भरोसा टूटे कोई बात नहीं
लेकिन आप उन गलतियों से जरूर सीख लें

एक आईना ही है जिसने आज तक किसी इंसान का भरोसा नहीं तोड़ा

तुम तो जिस्म के भूखे हो कहकर छोड़ दिया
अब तो उसके जिस्म की पूजा होती होगी

जो Nazar से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट💔 जाया करते हैं
Kuch लोग Dard💔 को बयां Nahi✖ होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं

दो चार Nahi❌ Mujhe सिर्फ एक ☝ दिखा दो वो शख्स जो अन्दर भी बाहर जैसा हो

लेकर ✔️के मेरा नाम वो😐 मुझे कोस्ता है
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है 🗨️

बहुत😇 प्यारे से रखेंगे तुम्हें यही कर उसने
मेरा भरोसा तोड़ा है 🥹 ▶️

भरोसा तोड़ने वाली शायरी Dosti

सच बोलकर किसी का दिल भले ही तोड़ दो
लेकिन जूठ के पर्दे के पीछे किसका भरोसा मत तोड़ो

मतलबी दोस्तों की यहीं कहानी है,
चापलूसी करना उनकी निशानी है.

भरोसा सब पर हे मुझे लेकिन मे
किसी के भरोसे नहीं हू

खड़ा हू खुद ke sath…
पसंद नहीं मुझे मतलबी दोस्तो का हाथ

Dosti का एक ही Password होता है…
भरोसा लेकिन अब तो वो भी बदल चुका है

दोस्त तू मान या ना मान….
लेकिन तेरे बिना मज़ा नहीं आता है यार

दोस्ती हमेशा बेवजह होनी चाहिए जो
वज़ह से होती है उसे तो व्यापार कहते हैं

लाखों मिले लेकिन कोई भरोसे के
लायक दोस्त ना मिला…. ◀️

मित्रों उम्मीद है हमारी भरोसे शायरी तोड़ने वाली शायरी को पढके आपका मन दुख दर्द हल्का हुवा होगा आप इस पोस्ट की लिंक और भी लोगों भेजिए ताकि सभी Boys & Girls लाभ उठा सके.

दर्द भरी शायरी

Miss You Shayari 

मतलबी दुनिया मतलबी लोग शायरी 

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

Leave a Comment