मित्रों क्या आप सक्सेस के पीछे भाग रहे हैं हों आपको Motivate होने की जरूरत है तो हम यहा लेकर आए हैं Motivational Shayari In Hindi जो काफी आकर्षक है जिसे आप पढ़ोगे तो आपको काफी मोटिवेशन मिलेगा.
मित्रों आजकल लोग Positive विचार मे रहना चाहते हैं पर Positive विचारो के लिए आपको मोटिवेशन की जरूरत होगी और इसलिए हम यहा Motivational Shayari In Hindi लेकर आए हैं जिसे सामाज मे एक अच्छा प्रभाव पढे और लोग अपने काम ले लिए हमारी ये शायरी पढके Motivate होते रहे.
Contents
Motivational Shayari In Hindi
घमंड नहीं रे थोड़ा जिद्दी हू
जो चाहता हू वो करके दिखाता हू
हम अकेले ही बहुत कुछ कर सकते
हमे उम्मीद नहीं किसी से 💪
मुझे लोगों के मसले मे कोई दिलचस्पी नहीं है…मेरी अपनी जिंदगी किसी जंग से कम नहीं
परफेक्ट जोड़ी सिर्फ 👟जूतों की होती है
बाकी सब वहम है 🤨
लोगों की भीड़ ही बताएगी…
इस दुनिया मे आकर क्या कमाया है
डूबा हुवा🌄 सूरज निकलता जरूर है
वक़्त ⏰जेसा भी हो बदलता जरूर है
देख भाई एसा हे
जिंदगी me सब कुछ पैसा है 💰
समस्या 😱आपको कमजोर नहीं
मजबूत💪 बनाती है, सिर्फ सोच का ही फर्क़ हे
उसी के 😎क़दमो मे कामयाबी होती है
ज़िस बंदे में लडने के जज्बात होते है
दोस्तों मेहनत से मोहब्बत करो
क्योंकि यह तुम्हारी कामयाबी ✌️की वजह बनेगी
जुनून मोटिवेशनल शायरी
दुसरो✌️ के पास तो केवल😇 सुझाव है
आपकी समस्या 🤍का समाधान सिर्फ आपके पास है
पैसा💵 कमाने के लिए
घर 🏠छोड़ना पडता है लाला 💢
लोगों की सोच से मुझे फर्क नहीं पड़ता
जेसा भी हू अच्छा हू
बहुत मेहनत लगी हे मुझे मेरा किरदार बनाने मे
ज़माने को ज़माना लगेगा मुझे हारने मे
जिस काम मे दिल लगे बस उसी मे
दिल लगाना 🙌
अपने हक के लिए 👊लडो फिर चाहे
मुकाबला मे अपना 😈खानदान क्यों ना हो
जो तुम्हारा हे वो तुम्हें अवश्य मिलेगा
धैर्य रखो
आत्मसम्मान को सदेव उपर रखिए
भले ही सामने मौत क्यों ना हो
हर पल ko सुकून से जियो क्योंकि जो बीत रहा है वो पल नहीं जिंदगी हे
वो कामयाबी ही क्या जिसमें संघर्ष ना हो 💯
Motivational Shayari 2 Line
हालत चाहे जो भी हो नोकर नहीं
मालिक बनने की सोच रखिए
इतने काबिल बनो दोस्त की कोई
उंगली उठाने से पहले सो बार सोचे
अगर हमने खुद से ठान लिया तो
यहा कुछ भी सम्भव है 🤨
याद रखो समुंदर पर राज करने वाले कभी
एक मछली के लिए नहीं रोते…
अपने फिल्ड के इतने टॉप खिलाड़ी बनो
तुम्हारे आने या जाने से पूरा गेम पलट जाये
practice जितनी कमाल की होगी
कामयाबी उतनी ही शानदार होगी
सब पैसो💸 का खेल हे लाला
कोई आपसे प्यार😏 क्यों करेगा
अगर🗯️ कुछ बनने की ख्वाहिश हैं तो
बनकर दिखाओ बे वजह अपना🔥 समय ना गवाओ
अगर आपके बहाने कम और प्रयास जयादा होंगे आप भी जरूर कामियाब होंगे 🫵
असल में वही🗺️ जीवन
की चाल समझता है
जो सफर में धूल को
गुलाल समझता है
Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi
इतिहास गवाह हैं गांव के लडके को
कभी गांव वाले Success नहीं होने देते
पलट कर जवाब देना बेशक गलत बात है
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हद भूल जाते हैं
कमजोर होते हैं वो लोग जो शिकवा किया करते हैं उगने वाले तो पत्थर का सीना चिर के भी उगा करते हैं
हरना मंजुर है मुझे पर खेल तो बड़ा ही खेलुंगा🏃🏻
दुनिया🌎 से दो कदम पीछे ही सही
पर खुद के दम पर चलना है 🚶🏻
कमाना पड़ेगा मेरे दोस्त क्योंकि अब महंगाई का ज़माना है, अब रिसते औकात देखते हैं
पैसा हो या इज़्ज़त कमाना सिखों ♥️
अहंकार सत्य को स्वीकार नहीं करता
और सत्य को जाने वाला कभी अहंकार नहीं करता
हमेशा हिम्मत रखो और चलते रहो…
ताने तो भगवान को भी मिले थे आप तो फिर भी इंसान हो
थोड़ा सब्र रखो आपको वहीं मिलेगा
जिसके लिए आपको आजमाया जा रहा है
Motivational हौसला पर शायरी
अपने स्वभाव को हमेशा सूर्य की तरह रखिए
ना उगने का अभिमान ना डूबने का डर
दोलत का होना बहुत जरूरी है अगर
जिंदगी मे सुकून चाहिए तो
आराम कमाने के लिए आराम छोड़ना पड़ता है
बहुत खुस नसीब हे वो…
जो अपने नसीब से खुस हे…
जिंदगी मे अगर आगे बढ़ना हो तो…
बहरे हो जाओ…क्योंकि अधिकतर लोगों की
बाते मनबोल गिरने वाली होती है
अहंकार भी जरूरी है अगर बात
अधिकार, चरित्र, एवं सम्मान की हो
इंसान हर problem सहन कर लेता है
लेकिन Family problem उसको
अंदर से खत्म कर देती है
Single रहो जब तक कोई तुमारी
Loyalty को match करने वालीं ना मिल जाए…
वक़्त ⏱️आपका है चाहे तो सोना बना दो…
चाहे तो सोने मे गुजर दो…
जब भी तुम्हारा हौसला
आसमान तुक जाएगा
याद रखना कोई ना कोई
तुम्हारे पंख काटने जरूर आएगा
मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
मे सबकुछ नोटिस कराता हू मेरी
यही मेरी सबसे बड़ी प्रॉब्लम है
हमेशा😎 अपने बेस्ट लुक मे रहो…
अच्छे कपडे 👕पहनो और क्लीन रहो… ✌️
कोई भी आपको बचाने नहीं आएगा
ये जिवन 100% आपकी जिम्मेदारी है
जब 💸पैसों की भूल 🤑लगती है ना लाला
तब रातें छोटी लगने लगती है 🤨
लक्ष्य अमीर बनने का होना चाहिये
अमीर देखने का नहीं
बिछड़ना ही पडेगा मेरे दोस्त
पैसा बहुत जरूरी है ज़माने मे
खुद से प्यार करो, खुद का सम्मान करो
क्योंकि तुम्हारे जेसा व्यक्ति कभी भी नहीं हुवा
और फिर कभी नहीं होगा
पैसे को कमाना एक कौशल हे
धन को सम्भाल कर रखना एक अनुसासन है
धन को बढ़ाना एक कला है
तारीफ करने वाले से ज्यादा गलतिया
निकाल ने वाले को सिरियल लो…
एक पुरुष उम्र से नहीं.. ब्लकि दर्द, असफलता
rejection, loos, अनादर or दिल टूटने से
Mature होता है
Motivational Shayari in Hindi 4 Line
एकबार कमजोर बता दो
खुदको दुनिया खुद बता देगी
ताकतवर होना कितना
जरूरी है
जेसे पतझड़ हुए बिना पेड़ पर
नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह
परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन
नहीं आते.
सफ़लता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है.
इसीलिए लोगों की निंदा से कभी भी
अपना रास्ता मत बदलना
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो.
बहुत मुश्किल होता है उस
व्यक्ति को हराना
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं.
सहारा कोई कोई ही देता हैं,
जिंदगी के सफर में इतना तो
सीख लिया है मेने
हजार 😏गम मेरी फितरत नहीं
बदल सकते, क्या करू
मुझे आदत😇 मुस्कुराने की है
मुश्किल🕥 वक़्त दुनिया का
सबसे बड़ा जादूगर हैं,🪄
जो एक 👆पल में आपके
चाहने वालों केचेहरे से,
नकाब 🎭हटा देता हैं.
अपनी टाँगो का इस्तेमाल
आगे🏃🏻 बढ़ने के लिए करो,
दूसरों के मामले में अड़ाने के लिए नहीं 🚫
जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता
और हम कदम भी वहा रखते हैं
ज़हा कोई रास्ता नहीं होता
मुझे खुद पर इतना भरोसा है कि
मे वहां se भी जीता जाऊँगा लोग अपनी हार
पक्की समजते है
मित्रों बच्चे हो या बुढ़े मोटिवेशन की जरूरत तो सबको होती है उसी कारण से हमने ये पोस्ट लिखी है और उम्मीद करता हू आपको हमारे ये मोटिवेशन से भरे विचारो वाली शायरी पसंद आयी होगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं 👇
जबरदस्त Attitude शायरी हिंदी मे